काशीपुर : मारपीट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, तीन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

0
1165

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : मारपीट में घायल एक व्यक्ति की 24 दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

हेमपुर इस्माईल, हिम्मतपुर निवासी क्रांति पत्नी अंगन लाल ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका एक घर गांव में और एक झोपड़ी नदी पार बनी है। जिसमें उसके पति अंगन लाल सोते थे। 3 मार्च 2023 की रात्रि को उसके पति झोपड़ी में सोे रहे थे। इस दौरान पड़ोसी सतीश के घर में झगड़ा हो गया। उसके पति अंगन लाल बीच-बचाव करने सतीश के घर चले गए। जिससे सतीश के परिवार वाले नाराज हो गए और सतीश, राजू और मुन्नी झोपड़ी में आये और उसके पति को मारने लग गए। मारपीट में उसके पति अंगन लाल के सिर में गम्भीर चोटें आयीं। अंगन लाल को गम्भीर हालत में सरकारी अस्पताल काशीपुर ले गये जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया।

क्रांति नेबताया कि सुशीला तिवारी अस्पताल में उसके पति की हालात गम्भीर बनी रही। सुशीला तिवारी अस्पताल में 24 दिन भर्ती रहने के बाद 28 मार्च 2023 की रात्रि को अंगन लाल की इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी सतीश, राजू और मुन्नी के खिलाफ धारा 304 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।