सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : डीएम के आदेश पर 3 बुक डिपो यूनिवर्सल बुक डिपो, नेशनल बुक डिपो तथा ब्रदर पुस्तक भंडार पर छापेमारी कर मुकदमे दर्ज करवाये गये हैं। उक्त शिक्षा माफिया स्कूलों से गठजोड़ कर जीएसटी चोरी और फर्जी प्रकाशन बेच रहे थे। बुक डिपो पर कई किताबों के आईएसबीएन नंबर ट्रैक नहीं हुए जिसके बाद स्टॉक दर्ज की बिल बुकों को जब्त कर तीनों दुकानदारों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अअब डीएम सविन बंसल की नजर निजी स्कूल प्रबंधन पर भी टिक गई है।
राजकीय इण्टर कालेज, सौड़ा सरोली देहरादून के प्रधानाचार्य राम बाबू विमल के कोतवाली देहरादून को तहरीर देकर बताया कि दिनाक 29.03.2025 को उनके द्वारा मेरे द्वारा नेशनल बुक हाउस/नेशन बुल डिस्ट्रीब्यूटर्स पर नगर मजिस्ट्रेट देहरादून व सहायक आयुक्त राज्य कर के साथ औचक निरीक्षण किया गया। दुकान में उपलब्ध पुस्तिकाओं पर अंकित आईएसबीएन नम्बर की जांच की गई। जिनमें कई किताबों पर आईएसबीएन की पुष्टि नहीं हो पायी। मौके पर मौजूद ग्राहकों द्वारा अवगत कराया गया कि दुकान स्वामी तथा अन्य कर्मचारियों द्वारा ग्राहकों द्वारा क्रय की जा रही पुस्तकों के बिल नहीं दिये जा रहे हैं। उन्होंने दुकान स्वामी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
तहरीर के आधार पर बुक डिपो स्वामियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(2), 336(2), 349 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एएसआई राजेश कुमार साह के हवाले की है।
वहीं, रा.इ.का. गुनियाल गांव, देहरादून के प्रधानाचार्य सुनील जोशी ने कोतवाली देहरादून को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 29.03.2025 को को उन्होंने प्रभारी अधिकारी, कलेक्ट्रेट देहरादून अपूर्वा सिंह के नेतृत्व में राजीव तिवारी सहायक कर आयुक्त, देहरादून एवं हरेन्द्र शर्मा, प्रोजेक्ट अधिकारी आई.टी. विभाग की उपस्थिति में एशियन बुक डिपो का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय निम्नलिखित अनियमिताएं पायी गयीं
1. कईं किताबों पर आईएसबीएन नम्बर नहीं पाया गया तथा कईं का ऑनलाईन सत्यापन नहीं हो पाया।
2. नोट बुक के बाहरी आवरण पर दून कैम्ब्रेज स्कूल का नाम अंकित कर बिक्री की जा रही है।
3. नोट बुक के बाहरी आवरण पर सन राइज एकडमी स्कूल का नाम अंकित कर बिक्री की जा रही है।
तहरीर के आधार पर बुक डिपो स्वामी के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(2), 336(2), 349 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एएसआई हरि प्रसाद के हवाले की है।
उधर, मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून विनोद कुमार ढौंढियाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकेे द्वारा दिनांक 29.03.2025 की सायं लगभग 6.45 पर उप जिलाधिकारी सदर हर गिरी व अवनीश कुमार पाण्डेय सहायक कर आयुक्त देहरादून की उपस्थिति में ब्रदर्स पुस्तक भण्डारका औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय ब्रिकीत की जानी वाली पुस्तकों पर आईएसबीएन नम्बर अंकित होना नहीं पाया गया व साथ ही दुकान स्वामी द्वारा उपभोक्ताओं को बिल नहीं दिया जाना पाया गया।
तहरीर के आधार पर बुक डिपो स्वामी के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(2), 336(2), 349 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एएसआई सोहनवीर सिंह रावत के हवाले की है।
