spot_img
Saturday, January 10, 2026
spot_img

युवती का फर्जी वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में बाजपुर के 4 युवकों पर मुकदमा दर्ज

बाजपुर/केलाखेड़ा (महानाद) : युवती की फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो प्रसारित करने, लगातार ब्लैकमेल कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप में केलाखेड़ा थाना पुलिस ने क्षेत्र निवासी एक युवती की तहरीर पर 4 युवकों के विरुद्ध विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

आपको बता दें कि थाना केलाखेड़ा क्षेत्रांतर्गत एक गावं निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि लगभग 2 वर्ष पूर्व बाजपुर व बेरिया दौलत निवासी 4 युवकों ने उससे मित्रता करने का प्रयास किया। मित्रता स्वीकार न करने पर उन्होंने उसे धमकी देना शुरू कर दिया कि उनके पास उसका वीडियो है और वह उसे वायरल कर देंगे।

युवती ने आरोप लगाया कि उक्त युवक उससे पैसे की मांग करने लगे एवं धमकी देते थे कि उनकी मांग पूर्ण नहीं की तो वह उसके परिवार के सदस्यों को जान से मार देंगे। इनमें से एक युवक ने उसके भाई को भी वीडियो वायरल करने की धमकी दी। उसके द्वारा अपमान व भय के कारण परिवार के सदस्यों को अवगत नहीं कराया था, लेकिन जब इनके द्वारा फर्जी फोन नम्बर व उसकी फर्जी आईडी बना कर उसके फोटो को एडिट कर वीडियो वायरल कर दिया और बार-बार लगातार उसको मानसिक रूप से प्रताडित करते रहे। इनकी प्रताड़ना के कारण वह आत्हहत्या करने के लिए विवश हो गयी तो उसके परिवार के सदस्यों ने ढांढ़स बंधाया।

युवती ने आरोप लगाया कि उक्त युवकों ने उसे धमकी दी है कि यदि पुलिस कार्यवाही की तो वह उसका अपहरण करवा कर उसका जीवन समाप्त कर देंगे। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर चारों युवकों के खिलाफ विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles