काशीपुर : आढ़ती से मारपीट कर लूट करने वाले 5 नामजद व कई अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

2
1164

विकास अग्रवाल
कुंडा/काशीपुर (महानाद): कुंडा थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आढ़ती से मारपीट कर लूट करने वाले 5 नामजद व कई अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

शुगर फैक्ट्री के पास, सुभाषनगर, काशीपुर निवासी पूनम देवी पत्नी वीरेन्द्र सिंह ने न्यायिक मजिस्ट्रेट जसपुर की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके पति गल्ला मण्डी काशीपुर के आढ़ती हैं, जिनकी गल्ला मण्डी में एक दुकान है। दिनांक 19.07.2024 की दोपहर के लगभग 2ः30 बजे जब वह अपने पति की दुकान पर खाना देने गयी तभी निसार अहमद, यूनुस, यामीन, यूसुफ, वरीश अपने अपने हाथों में लाठी डण्डे व सूजे लेकर अपने 20-25 साथियों के साथ दुकान में घुस आये और आते ही जोर-जोर से गन्दी गन्दी गालियां देने लगे और कहने लगे कि तुमने लेबर से बदतमीजी की है। उन्होंने उसकी दुकान पर कब्जा कर उसके पति व पुत्र को बंधक बना लिया और उसके गले में पड़ी हुई 4 तोले की सोने की चैन तोडकर छीन ली और लाठी डंडों व सूजों से उसके पति व पुत्र को मारना पीटना शुरू कर दिया एवं उसके पति के गल्ले में रखे दो लाख पचास हजार रुपये लूट लिये।

पूनम देवी ने बताया कि भीड़ में मौजूद किसी व्यक्ति ने हथियार निकालते हुये कहा कि इन दोनों को आज जान से मार दो और गोली चला दी। जो भीड़ में उपस्थित लोगों को लगी। तभी शोर शराबा सुनकर उसके पति की दुकान में धान तुलवाने आये हुये कुछ लोग आ गये। शोर-शराबा सुनकर आस पास के दुकानदार व पल्लेदार इकट्ठा हो गये। लोगों की भीड को देखकर उक्त लोग उसे, उसके पति व पुत्र को धमकी देकर यह कहते हुये भाग गये की अगर तुम्हें आढ़त चलानी है तो हमारे हिसाब से काम करना होगा, अन्यथा हम तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे। यदि वहां मौजूद लोग उन्हें उन लोगों से न बचाते तो उक्त लोग उसे, उसके पति व पुत्र को जान से मार देते।

पूनम देवी ने बताया कि वह उक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने उसी दिन थाना कुण्डा गई, परन्तु थाना कुण्डा पुलिस ने उसके पति व पुत्र की उपरोक्त घटना में आयी चोटों को देखते हुए भी उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी और तहरीर लेने से इन्कार कर दिया।रिमाण्ड के समय उसके पति व पुत्र की चोटों की गम्भीरता को देखते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट ने प्रार्थिनी उनका इलाज जेल चिकित्सालय में कराने के निर्देश दिये।

पूनम देवी के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद यायिक मजिस्ट्रेट जसपुर ने उक्त लों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये हैं। उक्त आदेश पर कुंडा पुलिस ने निसार अहमद, यूनुस, यामीन, यूसूफ, वरीश तथा कई अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 127(2), 131, 134, 190, 191(2), 191(3), 351(2) तथा 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई मनोहर चन्द के सुपुर्द की है।

आपको बता दें कि दिनांक 19.7.2024 को कुंडा पुलिस ने काशीपुर अनाज मंडी में पल्लेदारों पर फायरिंग कर घायल करने के आरोप में आढ़ती विरेन्द्र सिंह और उसके पुत्र मोहित सिंह को गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस ने बताया था कि विरेन्द्र सिंह कमीशन एजेन्ट नाम की आढ़त के स्वामी विरेन्द्र सिंह तथा उसके पुत्र मोहित सिंह का उनकी फर्म में काम कर रहे मजदूर के साथ काम को जल्दी करने को लेकर कहासुनी हो गयी। दोनों पक्षों से कहासुनी बढ़ने पर आढ़ती विरेन्द्र सिंह के पुत्र मोहित सिंह ने अपने अवैध पिस्टल 0.32 बोर से फायरिंग कर दी, जिससे मजदूरी कर रहे नजाकत पुत्र रियासत निवासी सरवरखेड़ा के पैर में फायर लग गया तथा फायरिंग की घटना को होते देख बीच बचाव हेतु गांव सरवरखेड़ा निवासी नसीम पुत्र अब्दुल लतीफ मौके पर गया तो उक्त मोहित सिंह ने जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर भी फायर कर दिया, जिससे वह भी घायल हो गया।

अनाज मण्डी में फायरिंग की घटना होने व दो मजदूरों के घायल होने की सूचना पर अनाज मण्डी में काम कर रहे सैकड़ों मजदूर मौके पर इकट्टा हो गये तथा काफी आक्रोशित होकर नारेबाजी करने लगे, फायरिंग की घटना के आरोपी विरेन्द्र सिंह व उक्त के पुत्र मोहित सिंह को पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर आक्रोशित भीड़ के बीच से निकालकर सुरक्षित स्थान में ले जाया गया था।

बाद में दिनांक 19.07.2024 को ही वादी की तहरीर पर अभियुक्तों मोहित सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह तथा विरेन्द्र सिंह पुत्र जयपाल सिंह निवासीगण सुभाषनगर, काशीपुर के विरुद्ध थाना कुण्डा में धारा 109/115(2)/352 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here