विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): एक अधिवक्ता के भतीजे ने दो युवकों पर उसके साथ मारपीट कर धारदार हथियार से हमला कर घायल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
सैनिक कालोनी, नीझड़ा, काशीपुर निवासी धिवक्ता अमित चतुर्वेदी के भतीजे दक्ष चतुर्वेदी पुत्र सचिन चतुर्वेदी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 30.01.2024 की दोपहर के लगभग 3 बजे वह राहुल स्पोर्ट्स के सामने खड़ा था। तभी वहां गौतम अग्रवाल (मित्तल स्वीट्स के सामने सुन्दरलाल, दाल वाले) व जसकरन आये और आते ही उसके साथ गाली-गलौच करने लगे। जब उसने उन्हें गाली देने को मना किया तो उक्त दोनों ने उसे जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें उसे काफी चोटें आयीं है।
दक्ष ने बताया कि उक्त दोनों व्यक्ति उसके साथ पुरानी रंजिश रखते चले आ रहे हैं। राहगीरों के बीच-बचाव कराने पर उपरोक्त लोग भविष्य में जान से मारने की धमकी देकर चले गये। यदि राहगीर उसे ना बचाते तो उक्त लोग उसे जान से मार देते। दक्ष ने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
दक्ष चतुर्वेदी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गौतम व जसकरन के खिलाफ धारा 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कटोराताल चज्ञैकी इंचार्ज बिपुल चंद्र जोशी के हवाले की है।