जसपुर में सीसीटीवी कैमरों एवं मुखबिरों की मदद से संदिग्धों पर रखी जाएगी नजर : जेएस देउपा

0
228

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : कोतवाल ने अमन कमेटी के सदस्यों की बैठक कर कमेटी के सदस्यों से सुझाव मांगे तथा होली एवं शब ए बरात पर्व को आपसी भाईचारा, सद्भाव व हर्षोल्लास से मनाये जाने की अपील की।

कोतवाली प्रांगण में आयोजित बैठक में सदस्यों ने पेयजल, विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने और नगर की सफाई कराए जाने तथा बाजार में अतिक्रमण हटाए जाने के सुझाव रखे। कोतवाल जेएस देउपा ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों से आने वाले त्यौहार शांतिपूर्वक मनाए जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के मद्देनजर किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। कोतवाल ने कहा कि नगर में लगे सीसीटीवी कैमरों एवं मुखबिरों की मदद से संदिग्धों पर नजर रखी जाएगी। बैठक में नगर पालिका प्रशासन से कोई अधिकारी नहीं आने पर नाराजगी व्यक्त की। कोतवाल ने कहा कि कुंभ मेले में ड्यूटी लगने के कारण विभागीय स्टाफ कम है। इसलिए जनता सहयोग करें।

इस अवसर पर प्रवीण कुमार, भूमिका पांडे, कृष्ण कुमार, डाॅ. एमपी सिंह, मौ. यामीन, डाॅ. सुदेश चौहान, तरुण गहलौत, नासिर अली, संजय राजपूत, महफूज अली आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here