केंद्र की मोदी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, एलपीजी सिलेंडर में अब मिलेगी इतनी सब्सिडी…

0
254

दिवाली से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। बताया जा रहा है कि सरकार अब LPG गैस सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी देगी। ये  सब्सिडी उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में ये फैसला लिया है। बैठक के बाद मोदी सरकार ने बुधवार को उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिये सब्सिडी 200 रुपये प्रति सिलेंडर से बढ़ाकर 300 रुपये करने की घोषणा की है।

मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले गैस सिलिंडर के दाम को 100 रुपए कम किया है। कैबिनेट के फैसले को समझाते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहले उज्ज्वला स्कीम के तहत लोगों को एक सिलिंडर में 200 रुपए की सब्सिडी मिलती थी, पर अब केंद्र सरकार ने सब्सिडी को 200 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपए कर दिया है। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन से पहले केंद्र सरकार ने गैस सिलिंडर के सभी उपभोक्ता के लिए 200 रुपया प्रति सिलिंडर कम किया था।

Advertisement

गौरतलब है कि पहले उज्ज्वला योजना के तहत लोगों को एक एलपीजी सिलेंडर में 200 रुपये की सब्सिडी मिला करती थी, मगर अब केंद्र सरकार ने सब्सिडी को 200 रुपए से बढाकर 300 रुपए कर दिया है। अब सवाल उठता है कि केंद्र सरकार के इस ऐलान के बाद एक उज्ज्वला लाभार्थी को एक एलपीजी सिलेंडर के लिए कितने रुपए देने होंगे? तो बता दें कि पिछले ऐलान के बाद उज्ज्वला के तहत मिलने वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत घटकर 1100 से कम होकर 900 रुपये हो गई थी। मगर अब जब उज्जवला योजना के लाभार्थी की बहनों को 300 रुपये की सब्सिडी मिलेगी, ऐसे में एक गैस सिलेंडर 600 रुपये में मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here