चाची को हुआ भतीजे से हुआ प्यार, शादी करने की जिद पर अड़ी

0
798

मसवासी (महानाद) : मसवासी क्षेत्र के एक गांव में दो बच्चों की मां को अपने पति के भतीजे से प्यार हो गया और वह उससे शादी करने की जिद पकड़कर अपने जेठ के घर पहुंच गई। महिला के पति ने पुलिस को शिकायती पत्र सौंपकर उसकी पत्नी को वापस बुलवाने की मांग की है।

बता दें कि मसवासी चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के दो बच्चे हैं। उसका पति मेहनत-मजदूरी करता है, जिस कारण वह अक्सर घर से बाहर रहता है। इस दौरान उसकी पत्नी के उसके भाई के बेटे से प्रेम संबंध हो गए। दोनों के प्यार के चर्चे आम होने लगे। जब पति ने अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश की तो उसके भतीजे ने उसके साथ मारपीट कर दी। बताते हैं कि भतीजा भी अपनी चाची से शादी करना चाहता है। इस बीच बुधवार को महिला अपने जेठ के घर आ गई और उसने अपने भतीजे के साथ शादी करने की बात कहते हुए परिवार में हलचल मचा दी। परिवार के लोग उसे मनाने की कोशिश में जुटे हैं लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी हुई है।

जिसके बाद पति ने मसवासी चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here