30 मार्च से 27 अप्रैल तक चलेगा चैती मेला, डीएम ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश

0
446

रुद्रपुर (महानाद) : आगामी 30 मार्च से 27 अप्रैल 2025 तक काशीपुर में प्रारम्भ होने वाले मां बाल सुन्दरी देवी श्री चौती मेले में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द रखने के निर्देश जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कैम्प कार्यालय में आहुत बैठक में दिये।

जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने चैती मेले की तैयारियों की वर्चुअल माध्यम से बैठक लेते हुए कहा कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल, पार्किंग व्यवस्था के साथ ही मेले में मेडिकल कैम्प लगाये जायें। उन्होंने कहा रैन बसरों में भी व्यवस्थाए सुनिश्चित की जायें। उन्होंने कहा कि मेले में सरकार की विकास परख योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जाये।

मेलाधिकारी/उप जिलाधिकारी काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने बताया कि मंदिर क्षेत्र की रंगाई-पुताई के साथ ही नहर की सफाई भी कर ली गयी है। मेला व्यवस्थाओं का टेंडर हो गया है तथा दुकानें व अन्य व्यवस्था कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि मेले में पुलिस और अग्निशमन की अस्थाई चौकियां बनायी जा रही हैं। मेला सुरक्षा हेतु पुलिस के साथ ही 40 होमगार्ड व 70 पीआरडी कर्मियों की तैनाती की गयी है। जिसमे महिला सुरक्षा कर्मी भी शामिल है। उन्होंने बताया कि मेले में पैनी नजर रखने हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं व कन्ट्रोल रूम स्थापित कर मेले की सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जायेगी।

जिलाधिकारी भदौरिया ने मेलाधिकारी को निर्देश दिये कि स्वास्थ्य विभाग से समन्वय बना कर मेले में मय चिकित्सक एम्बुलेंस के साथ स्वास्थ्य सेवाओं की भी व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। साथ ही कैम्प में महिलाओं हेतु बैड सुविधाएं रखने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में दुकानदार भी अपनी दुकानों में अग्निशमन व्यवस्था रखना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि मेले में पर्याप्त शौचालय व पर्यावरण मित्रों की तैनाती सुनिश्चित की जाये साथ उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय से शान्तिपूर्ण, सुव्यवस्थित मेला सम्पादित कराने के निर्देश दिये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, अधिशासी अभियंता आरडब्लूडी अमित भारती उपस्थित थे। वहीं उप जिलाधिकारी/मेलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, एसपी काशीपुर अभय सिंह आदि वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here