spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

दुस्साहस : कलियर के मेहवड पुल के पास बदमाश बाईक लूटकर फरार

सत्तार अली

पिरान कलियर (महानाद) : कलियर थाना अंतर्गत मेहवड पुल के पास से दो अज्ञात बदमाशो द्वारा बाईक पर सवार युवक को चाकू दिखाकर उसकी बाईक व किराना का सामान लूटकर जंगल की तरफ फरार हो गए । सूचना पर कलियर पुलिस ने मौके पर जाकर फरार बदमाशो की तलाश में जंगल व आसपास काफी तलाश किया पर बदमाशों का कहीं सुराग नही पाया है।घटना स्थल पर रुड़की सीओ ने पहुँचकर मामले की जानकारी ली है।

पीड़ित इमरान अली पुत्र इरशाद अली निवासी रामपुर, रुड़की ने बताया कि वह और उसका छोटा भाई कलियर पीपल चौक के पास चाय की दुकान चलाता है। वह रुड़की से अपनी बाईक पर कलियर जा रहा था। रात लगभग 10:30 बजे रुड़की से अपनी सुपर स्प्लेंडर बाईक से किराना का सामान लेकर कलियर जा रहा था। जैसे ही वह मेहवड पुरानी गंगनहर पुल के पास पहुचा तो वहाँ पहले से ही घात लगाए बैठे दो बदमाशों ने उसकी बाईक के सामने आकर खड़े हो गये। एक बदमाश के हाथ मे चाकू था बदमाशो द्वारा मुझे चाकू दिखाकर मेरी तलाशी लेने लगे मेने इसका विरोध किया तो उसने तभी मेरे ऊपर चाकू से हमला कर दिया और 800 रुपये व किराना का सामान और एक दूध की ठेकी जिसमे 10 लीटर दूध से भरी हुई थी और बाईक लेकर नई गंगनहर कावड़ पटरी की तरफ फरार हो गये। मेंने इसकी सूचना कलियर थाना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर आकर मामले की जानकारी लेकर बदमाशो की तलाश में जुट गई थी।

मेहवड पुल पर हर वक्त कलियर पुलिस रहती है।

शातिर बदमाशो के हौसले इतने बुलन्द है कि जहाँ पर बाईक लूट की यह घटना घटित हुई है यहाँ पर दिन रात कलियर पुलिस के जवान मौजूद रहते है। और गंगनहर पुल के दोनो साइड में आसपास दो गाँव और घनी आबादी है। अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि कितने शातिर होंगे यह बदमाश की जहाँ पर हर वक्त पुलिस रहती हो और पास में ही घनी आबादी हो फिर बदमाश इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles