बदरीनाथ धाम में रील और वीडियो बनाने वाले 15 लोगों के चालान

0
283

चमोली (महानाद) : बदरीनाथ धाम मंदिर परिसर में बुधवार को रील और वीडियो बनाने पर 15 यात्रियों का चालान किया गया। साथ ही पुलिस ने 8 घंटे तक उनके मोबाइल जब्त रखे।

बता दें कि प्रदेश सरकार ने चारों धामों में मंदिर परिसर में 50 मीटर के दायरे में रील बनाने और वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। जिसके चलते बुधवार को बदरीनाथ मंदिर परिसर में मोबाइल से रील और वीडियो बनाने हुए पुलिस ने 15 यात्रियों को पकड़ा। पुलिस ने सभी के मोबाइल जब्त कर लिए और करीब आठ घंटे बाद सबका 500-500 रुपये का चालान कर मोबाइल लौटा दिए।

Advertisement

कोतवाल नवनीत भंडारी ने बताया कि मंदिर परिसर में रील बनाने वालों में बंगाल, आंध्र प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के साथ ही अन्य क्षेत्रों के यात्री शामिल थे। उन्होंने कहा कि यदि स्थिति नहीं संभली तो रील और वीडियो बनाने वालों के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।

उधर, पुलिस मुख्यालय में चारधाम यात्रा को लेकर डीजीपी अभिनव कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में केवल दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को जाने दिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here