चलती ट्रेनों में रेल यात्रियों की नगदी एव सामान चोरी करने वाला गिरफ्तार

0
149

हरिद्वार (महानाद) : जीआरपी पुलिस ने चलती ट्रेनों में रेल यात्रियों की नगदी एव सामान चोरी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
बता दें कि विगत 22 जून 2021 को थाना जीआरपी हरिद्वार में सांग सिंह पुत्र कुम्प सिंह निवासी हरसानी, जनपद-बाड़मेर (राजस्थान) ने तहरीर देकर बताया कि रेलवे स्टेशन हरिद्वार में बाड़मेर एक्सप्रेस पर चढ़ते समय एक अज्ञात व्यक्ति ने उसकी जेब से 11,400 रुपये चोरी कर लिए।
मामले के खुलासे के लिए एसपी रेलवेज, उत्तराखण्ड तथा एएसपी रेलवेज के दिशा निर्देशन मे थाना जीआरपी/आरपीएफ हरिद्वार की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मात्र 10 घण्टे के भीतर 25 जून 2021 को बुकिंग हॉल रेलवे स्टेशन, हरिद्वार से शातिर अभियुक्त राजीव कुमार पुत्र राजपाल सिंह निवासी म.नं. 12/218, बस स्टैण्ड, बड़ौत, थाना बागपत, यूपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सांग सिंह की जेब से चुराये गये 10,000 रुपये व आधार कार्ड बरामद हुआ तथा अभियुक्त के पास से ही मिले अन्य रूपये 8,000 रुपये के सम्बन्ध में सघन पूछताछ करने पर उसने बताया कि ये रुपये उसने 2 माह पूर्व ज्वालापुर रेलवे स्टेशन ज्वालापुर से चोरी किये थे।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त राजीव कुमार एक शातिर किस्म का अपराधी है जो मुख्यतः राजस्थान व गुजरात से आने जाने वाली ट्रेनों के यात्रियों को निशाना बनाते हुए ट्रेनों में चढ़ते व उतरते समय यात्रियों की भीड़भाड़ में बैग व जेब से ज्वैलरी, नकदी व मोबाईल इत्यादि चोरी करता है। अभियोग का अनावरण कर घटना घटित होने के मात्र 10 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्त की गिरफ्तारी से निश्चय ही ट्रेनों में किये जाने वाले अपराधों की रोकथाम में कमी आयेगी।
पुलिस टीम में हेड कां. बलवीर पंवार, कां. महेश कुमार, नरेश शोक्ता, एएसआई सत्यपाल तथा कां. दलजीत सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here