चन्द्रावती महाविद्यालय में नई छात्राओं के लिए आयोजित किया अभिविन्यास कार्यक्रम

0
276

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर नव प्रवेशित छात्राओं के लिए अभिविन्यास कार्यक्रमों को आयोजन किया गया। दिनांक 29-11-2021 को बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्राओं का अभिविन्यास कार्यक्रम रखा गया, जिसमें कार्यक्रम संचालक डॉ. शोभित त्रिपाठी ने छात्राओं को पावर पॉइंट के माध्यम से बीकॉम विभाग की विस्तृत जानकारी दी।

दिनांक 30-11-2021 को बीए प्रथम वर्ष की छात्राओं हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कार्यक्रम संचालिका डॉ. वन्दना सिंह ने नव प्रवेशित छात्राओं का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की स्थापना एवं संस्थापक स्व. सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया द्वारा बालिका शिक्षा के लिए उनके द्वारा दिये गये योगदान से अवगत कराया। तत्तपश्चात महाविद्यालय में संचालित विभिन्न विषयों की प्राध्यापिकाओं ने अपना अपना परिचय देते हुए अपने विषय की विस्तृत जानकारी दी।

महाविद्यालय की प्रभारी प्रचार्या डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने छात्राओं का स्वागत करते हुए महाविद्यालय के नियमों, संचालित गतिविधियों (एनएसएस, क्रीड़ा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, छात्रसंघ चुनाव) की जानकारी देते हुए छात्राओं को नियमित रूप से महाविद्यालय आने के लिए प्रेरित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की डॉ. मंजू सिंह, डॉ. रमा अरोरा, डॉ. अंजलि गोस्वामी, डॉ. रंजना, डॉ. ज्योति गोयल, डॉ. पुष्पा धामा, शीतल अरोरा, मीनाक्षी पन्त, दीक्षा मेहरा, डॉ. शोभित त्रिपाठी ऋद्धा शर्मा, कृति टण्डन आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here