चीमा ने काशीपुर के कितने युवाओं को दिया अपनी फैक्ट्री में रोजगार : दीपक बाली

0
505

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपक बाली ने विधायक हरभजन सिंह चीमा तथा उनके पुत्र एवं भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा पर जोरदार प्रहार करते हुए पूछा कि चीमा बतायें कि उन्होंने विगत 20 वर्षों में काशीपुर के कितने युवाओं को अपनी फैक्ट्री में रोजगार दिया है।

बता दें कि आम आदमी पार्टी प्रत्याशी दीपक बाली का चुनाव प्रचार लगातार जोर पकड़ रहा है और जिस तरह से जनता का भारी समर्थन मिल रहा है उसे देखकर उनका हौसला तो बुलंद है। जनसंपर्क के दौरान यादव समाज ने उन्हें बिरादरी की पगड़ी बांधकर सम्मानित किया। इस दौरान आप प्रत्याशी दीपक बाली ने कहा कि विधायक हरभजन सिंह चीमा को इस बार अपने 20 वर्षों के कार्यकाल का जनता को हिसाब देना ही पड़ेगा। उन्होंने आश्चर्य जताया कि पहले हरभजन सिंह चीमा विकास के नाम पर झूठ बोलकर जनता को 20 वर्षों से मूर्ख बनाते आ रहे हैं तो अब उनका बेटा झूठ बोल रहा है कि वह क्षेत्र के युवाओं को रोजगार दिलाएगा। बाली ने भाजपा प्रत्याशी से सवाल किया है कि वह बताएं कि उन्होंने अब तक अपने पिता के विधायक रहते अपनी खुद की फैक्ट्री में काशीपुर क्षेत्र के कितने लोगों को रोजगार दिया?

मंगलवार को आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपक बाली ने सैनिक कॉलोनी, एसडीएम कोर्ट के पास, नई बस्ती कटोरा ताल, महेशपुरा में हनुमान मंदिर के पास, पूर्व पार्षद डिंपल कांबोज के आवास पर, मानपुर रोड पर कुम्हार बस्ती एवं मौहम्मद खुर्शीद के घर पर हुई नुक्कड़ सभाओं में कहा कि जनता के सहयोग से इस बार काशीपुर सीट पर आम आदमी पार्टी अपना झंडा फहराने जा रही है। हमारा मुकाबला केवल भाजपा से है न कि उस कांग्रेस से जो कहीं नजर ही नहीं आ रही है। वह पिछले 20 वर्षों में भी कहीं नहीं थी और केवल भाजपा को चुनाव जिताने का काम करती रही। जनता खुद सोचें कि भला जो कांग्रेस चार -चार चुनावों में भाजपा को नहीं हरा पाई वह अब क्या हरा पाएगी?

दीपक बाली ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा के पिता हरभजन सिंह चीमा तो जनता को 20 वर्षों तक विकास के नाम पर मूर्ख बनाते ही रहे लेकिन अब उन्हीं के रास्ते पर उनका बेटा भी चल पड़ा है। अखबारों के इश्तहारों में जनता को भ्रमित किया जा रहा है कि उनके द्वारा काशीपुर क्षेत्र के सभी बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाया जाएगा। भाजपा प्रत्याशी बताएं कि उन्होंने और उनके पिता ने अब तक अपनी खुद की फैक्ट्री में काशीपुर क्षेत्र के कितने लोगों को रोजगार दिया? उनकी फैक्ट्री में अधिकांश कर्मचारी रामपुर, स्वार और टांडा क्षेत्र के हैं।

वहीं, दीपक बाली की धर्मपत्नी उर्वशी दत्त बाली ने ‘बूथ संकल्प आप है विकल्प’ कार्यक्रम के तहत बूथों का गठन जारी रखा एवं नुक्कड़ सभाएं की। उन्होंने दुर्गा कॉलोनी, फिरोजपुर, नई सब्जी मंडी में पानी की टंकी के पास तथा ढकिया गुलाबो बस स्टैंड के पास नुक्कड़ सभा कर जनता से अपील की कि वह इस बार भाजपा और कांग्रेस के बहकावे में आकर अपनी वोट खराब ना करें और काशीपुर क्षेत्र की दुर्दशा को समाप्त करने हेतु केवल आम आदमी पार्टी को ही वोट दें। उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि काशीपुर क्षेत्र चमक उठेगा और यदि उनके पति ऐसा न कर पाए तो वह दोबारा वोट मांगने नहीं आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here