अंतरराष्ट्रीय सामाजिक ट्रस्ट ने बल्लभगढ़-तिगांव रोड पर छबील लगाकर पिलाया पानी

0
490

फरीदाबाद (महानाद) : अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने निर्जला एकादशी के उपलक्ष मे लोगों में मीठे पानी का वितरण किया। जिसमे सैकड़ों राहगीरों ने शरबत का पानी पिया।
इस मौके पर ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एमपी सिंह ने कहा कि आप सभी सरकार के सभी नियमों का पालन करंे। एकादशी व्रत करने वाले पुरुष के पास विशालकाय, विकराल आकृति और काले रंगवाले दण्ड पाशधारी भयंकर यमदूत नहीं जाते। अंतकाल में पीताम्बरधारी, सौम्य स्वभाववाले, हाथ में सुदर्शन धारण करने वाले और मन के समान वेगशाली विष्णुदूत आखिर इस वैष्णव पुरुष को भगवान विष्णु के धाम में ले जाते हैं। अतः निर्जला एकादशी को पूर्ण यत्न करके उपवास और श्रीहरि का पूजन करो। स्त्री हो या पुरुष, यदि उसने मेरु पर्वत के बराबर भी महान पाप किया हो तो वह सब इस एकादशी व्रत के प्रभाव से भस्म हो जाता है। जो मनुष्य उस दिन जल के नियम का पालन करता है, वह पुण्य का भागी होता है।
ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुंवर लखन रावत ने कहा कि जो ज्येष्ठ के शुक्ल पक्ष में एकादशी को उपवास करके दान करेंगे, वे परम पद को प्राप्त होंगे। जिन्होंने एकादशी को उपवास किया है, वे ब्रह्महत्यारे, शराबी, चोर तथा गुरुद्रोही होने पर भी सब पापमुक्त हो जाते हैं।
ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव महेश शर्मा ने कहा कि ज्येष्ठ मास में शुक्लपक्ष की जो शुभ एकादशी होती है, उसका निर्जल व्रत करना चाहिए। उस दिन श्रेष्ठ ब्राह्मणों को शक्कर के साथ जल के घड़े दान करने चाहिए। ऐसा करने से मनुष्य भगवान विष्णु के समीप पहुँचकर आनन्द का अनुभव करता है।
ट्रस्ट के संस्थापक हृयदेश सिंह ने कहा कि इस गर्मी में अपने आप को चिलचिलाती गर्मी से बचाने के लिए- घर से बाहर निकलने से पहले रूई से दाहिने कान को बंद कर लें। कुछ ही मिनटों में, बाईं नासिका अधिक सक्रिय हो जाएगी और क्योंकि यह चंद्रनाड़ी है, यह आपको भीतर से ठंडा रखेगा। आप हीटस्ट्रोक, हाई बीपी, पित्त, माइग्रेन और गर्मी के कारण होने वाली अन्य समस्याओं से बच जाएंगे। अपने प्रियजनों से भी आग्रह करें।
ट्रस्ट के डॉक्टर महेंद्र भारद्वाज ने कहा कि आजकल बढ़ते हुए तापमान की गर्मी में बच्चों को ज्यादा मात्रा में पानी ग्लूकोस पानी, नींबू पानी व सत्तू पानी तथा अन्य तरल पदार्थ का सेवन करना चाहिए। प्रतिदिन स्नान व साफ-सुथरे कपड़े पहनने चाहिए। प्रतिदिन दांतो की सफाई करनी चाहिए। सप्ताह में 1 दिन नाखून काटने चाहिए और सबसे मुख्य बात खाने से पहले साबुन से हाथ अवश्य साफ करें।
ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी सुनील कुमार जाँगड़ा ने कहा कि हम गरीब बच्चों व लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। इसी तरह से इन लोगों के लिए समय समय पर कार्य करते रहेंगे और हम लोगों से अपील करते हैं कि पर्यावरण को देखते हुए हर व्यक्ति एक पेड़ जरूर लगाएं। उन्होंने अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुड़ने की अपील किया ताकि देश के गरीब बच्चों की मदद कर सके।
इस मौके पर ट्रस्ट से डॉ. महेंद्र भारद्वाज, नीरज भारद्वाज (एडवोकेट), धर्मेन्द्र चैधरी, लखन रावत, मुकेश गुज्जर, पुष्पेंद्र सिंह, समाजसेवी राजबाला शर्मा, विमलेश देवी, ओमवती देवी, वेद वीर, नीरज कुमार, कमल कांत, सतपाल सिंह हरिओम, यश गोयल, राज कुमार गोयल, चैधरी पदम सिह और व अन्य युवा साथी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here