पिछले 20 वर्षों में चीमा करते विकास तो काशीपुर की न होती दुर्दशा : दीपक बाली

0
412

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी दीपक बाली ने कहा है कि चीमा यदि 20 वर्षाे में विकास का कोई काम करते तो आज काशीपुर की यह दुर्गति नहीं होती। उन्होंने कुछ किया नहीं और अब बचा खुचा विनाश करने के लिए अपने बेटे को राजनीति में ले आए जो केवल वोट मांगने के लिए आए हैं न कि जन सेवा के लिए।

बाली ने कहा किजन सेवा करनी होती तो डेढ़ दो साल पहले तब कहां गए थे जब काशीपुर क्षेत्र की जनता कोरोना से मर रही थी और महाराणा प्रताप चौक पर नाले में गिरकर लोग घायल हो रहे थे। यदि चीमा डेढ़-दो साल पहले बेटे को चुनाव मैदान में उतार देते तो जनता भी उन्हें पहचानती लेकिन न जनता उन्हें पहचानती है और न वे जनता को। फिर ऐसा नेता जनता का क्या विकास कर पाएगा?

बाली ने कहा कि पिछले 20-25 वष पहले जो लोग विस्थापित होकर काशीपुर में आए थे सरकार ने उन्हें जमीनें तो दे दीं मगर उनके नाम पर नहीं चढ़ाई। जिस कारण ये लोग आज भी जमीनें अपने नाम न चढ़पाने के कारण उन जमीनों पर घर बनाने या दूसरे कामों के लिए बैंको से न तो लोन ही ले पा रहे हैं और ना ही उनको बेच ही सकते हैं। जमीनों को अपने नाम चढ़वाने हेतु यह लोग दर-दर भटकते रहे मगर भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने उनकी एक नहीं सुनी। आप प्रत्याशी दीपक बाली ने विश्वास दिलाया है कि वह विधायक बने तो इन विस्थापित लोगों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा और जमीनें उनके नाम चढ़वाई जाएंगी।

आप प्रत्याशी बाली ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि बस एक बार वे उन्हें काशीपुर के विकास का मौका दे दें फिर दिखाऊंगा कि विकास कैसा होता है? जिन्हें जनता ने 20 साल तक मौका दिया उन्होंने कोई काम किया ही नहीं वरना विकास तो हो सकता था मगर काम करने वाले नेताओं की जरूरत थी। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा भले ही कुछ भी कहते हों मगर आज वह जनता को विकास नहीं विनाश का सूचक नजर आ रहे हैं।

घरों पर जाकर लोगों से व्यक्तिगत रूप से मिलने के दौरान बाली के साथ जिला अध्यक्ष मुकेश चावला, महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक, अमित सक्सेना, अभिताभ सक्सैना, अमन बाली आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here