विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा देवभूमि उत्तराखंड में अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने की घोषणा का भाजपा नेता दीपक बाली ने जोरदार स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखंड एक सैनिक प्रदेश है, मुख्यमंत्री धामी ने यह घोषणा कर न सिर्फ उत्तराखंड के युवा सैनिकों का उत्साह बढ़ाया है अपितु सैनिक प्रदेश होने के नाते उत्तराखंड का सम्मान भी बढ़ाया है।
बता दें कि हाल ही में हरियाणा सरकार ने अग्निवीरों को सरकारी सेवाओं में 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की थी। उसके बाद उत्तराखंड में भी इस मांग को लेकर जैसे ही हलचल शुरू हुई तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अग्निवीर युवाओं के भावी भविष्य को देखते हुए तनिक भी देर नहीं लगाई और उन्होंने भी उत्तराखंड में सरकारी सेवाओं में अग्निवीरों को आरक्षण देने की घोषणा कर दी। साथ ही धामी ने आदेश दिया है कि इस संबंध में कार्य योजना बनाई जाए और जरूरी हुआ तो हम अग्निवीरों के हित में उन्हें रोजगार देने हेतु एक्ट भी बनाएंगे।
भाजपा नेता दीपक बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी की इस घोषणा से प्रदेश के युवाओं में खुशी की एक लहर दौड़ गई है और जिन परिवारों के युवा अग्निवीर योजना के तहत सेना में है या फिर सेना में जाने की तैयारी कर रहे हैं, उन परिवारों में भी बेहद खुशी का माहौल है, जिनमें प्रदेश के युवा हृदय सम्राट और सैनिक पुत्र मुख्यमंत्री धामी और उनकी सरकार के प्रति काफी उत्साह और विश्वास बढ़ा है।