5 सितंबर को ख़ुमाड़ के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

0
359

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : ख़ुमाड़ में 5 सितंबर शिक्षक दिवस के साथ-साथ शहीद दिवस के रूप में भी हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाता है और सल्ट के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया जाता है। इस बार विधायक महेश जीना के अनुरोध पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सल्ट के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने ख़ुमाड़ आ रहे हैं।

इस संबंध में विधायक महेश जीना द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय जालीखान में आज एक सभा का आयोजन किया गया। सभा का संचालन भगवत बोरा ने किया तथाजालीखान बूथ अध्यक्ष मंगल सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित किया। जिसमें सल्ट मंडल के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे, सभा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी पहलुओं पर चर्चा की गई व सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को उनकी अपनी-अपनी जिम्मेदारियाँ सौपी गई। विधायक महेश जीना द्वारा इस कार्यक्रम को भव्य व ऐतिहासिक बनाने की बात कही गई।

सभा में मंडल अध्यक्ष विक्रम बिष्ट, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र भंडारी, प्रदेश पार्षद नंदन सिंह, हरिराम आर्या, सभी बूथों के बूथ अध्यक्ष, युवा मोर्चा के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता भागवत बोरा, विनोद ध्यानी, दिनेश पंवार, सूरज रावत, सुजीत चौधरी, मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा, रघुवर सिंह आदि उपस्थित रहे।