सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड सरकार ने 15 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये हैं।
काशीपुर के मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय को एडीएम नैनीताल बनाया गया है। एडीएम नैनीताल शिव चरण द्विवेदी को अधिशासी निदेशक, उत्तराखंड ग्राम्य विकास संस्थान उधम सिंह नगर बनाया गया है। एसडीएम देहरादून गौरव चटवाल को संयुक्त सचिव मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण बनाया गया है।
उप निदेशक मंडी परिषद रुद्रपुर निर्मला को एसडीएम उधम सिंह नगर बनाया गया है। एसडीएम उधम सिंह नगर रविन्द्र बिष्ट को उप निदेशक मंडी परिषद रुद्रपुर बनाया गया है।
एसडीएम उत्तरकाशी गोपाल सिंह चौहान को शुगर मिल बाजपुर का प्रधान प्रबंधक बनाया गया है। एसडीएम देहरादून शालिनी नेगी को एसडीएम उत्तरकाशी बनाया गया है। एसडीएम बागेश्वर अनुराग आर्य को एसडीएम चम्पावत बनाया गया है।
एसडीएम पौड़ी सोहन सिंह को एसडीएम चमोली बनाया गया है। एसडीएम चमोली संतोष कुमार पांडेय को विहित अधिकारी राज्य संपत्ति विभाग देहरादून बनाया गया है। संयुक्त सचिव मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण कुश्म चौहान को सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार बनाया गया है।
एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह को एसडीएम देहरादून बनाया गया है। एसडीएम चम्पावत आकाश चौधरी को एसडीएम पौड़ी बनाया गया है।
परीक्षा नियंत्रक उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग हिमांशु कफल्टिया को अतिरिक्त उप राजस्व आयुक्त स्टाफ आफिसर चेयरमैन बनाया गया है। एसडीएम रुद्रप्रयाग आशीष चंद्र घिल्डियाल को संयुक्त निदेशक शहरी विकास निदेशालय बनाया गया है।