प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से लगवाई झाडू, अभिभावकों में फैला रोष

0
422

रजनेश सिंह
जैथरा (महानाद) : विकासखंड जैथरा के गांव ललहट स्थित प्राथमिक विद्यालय में दलित समुदाय के बच्चों से झाड़ू लगवाने का मामला सामने आने पर अभिभावकों व ग्रामीणों में रोष फैल गया। आरोप है कि विद्यालय प्रशासन द्वारा नौनिहालों को सफाई के लिए बाध्य किया जाता है।

ग्रामीणों के अनुसार, विद्यालय में सफाई कर्मचारियों के अभाव के कारण स्कूल में बच्चों से झाड़ू लगवाई जा रही है। यह न केवल बच्चों के साथ भेदभाव को दर्शाता है, बल्कि उनके अधिकारों का भी हनन है। हमारे बच्चों को पढ़ाई के बजाय झाड़ू लगाने का काम दिया जा रहा है। साफ तौर पर स्कूल में जातिगत भेदभाव की कोई जगह नहीं होनी चाहिए क्योंकि विद्यालय में सभी एक समान यूनिफॉर्म पहनकर जाते हैं जिससे सभी को एक समान समझा जाता है।

मामला प्रकाश में आने के बाद शिक्षा विभाग ने जांच का आश्वासन दिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि यदि आरोप सही पाए गए, तो दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। स्कूलों में इस प्रकार का भेदभावपूर्ण व्यवहार बिल्कुल अस्वीकार्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here