चिल्किया में आयोजित हुई ‘आप’ की नव परिवर्तन सभा

0
335

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : आम आदमी पार्टी द्वारा चिल्किया के रामलीला मैदान में ‘नव परिवर्तन सभा’आयोजित की गई।  कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सैनिक धर्मेंद्र पटवाल तथा संचालन ब्लॉक महामंत्री नितिन कंडारी तथा नगर अध्यक्ष नवीन नैथानी ने किया।
सभा को संबाधित करते हुए आम आदमी पार्टी के रामनगर सीट से विधायक प्रत्याशी शिशुपाल सिंह रावत ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी के बढ़ते जनाधार से यह सिद्ध हो रहा है कि आम आदमी पार्टी निश्चित सफलता की ओर अग्रसर है। उन्होंने पार्टी द्वारा दी गई गारंटियों के बारे में विस्तृत से चर्चा की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आप की सरकार आने पर अरविंद केजरीवाल द्वारा दी गई 6 गारंटियों को मूल रूप दिया जाएगा तथा स्थानीय स्तर पर एक घोषणा पत्र भी तैयार किया जा रहा है जिसका क्रियानवन  सरकार आने के पश्चात किया जाएगा।
इस अवसर पर कांग्रेस-भाजपा छोड़कर आम आदमी की पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में धर्मेंद्र पटवाल एक्स आर्मी, भावना, कंचन, आशिया, जितेंद्र सैनी, खलील अहमद, आरिफ, डॉक्टर शाहरुख, शबनम, भावना, नूरूद्दीन मलिक, नासिर, जाहिद, शमशाद, भगवती देवी तस्लीम शामिल हैं। जिन्हें शिशुपाल सिंह  रावत ने माल्यार्पण कर व टोपी पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सोबन सिंह ताड़ियाल, संगठन मंत्री भास्कर जोशी, मंजू नैथानी, मंजू रावत, अनु शर्मा, आरिफ हकीम, विनीता सिंह, नीलू रावत, सौरभ नेगी, गौरव रावत, अर्जुन पाल, केएस रावत, तेजपाल रावत, निर्मल पाठक, हिमांशु तिवारी, निर्भय, खलील आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here