मजार पर हुई गोलक चोरी के मामले में चोरी के माल सहित दो चोर गिरफ्तार

0
925

सत्तार अली
लक्सर (महानाद) : एसएसपी हरिद्वार अबुदेई एस सेंथिल तथा एसपी ग्रामीण के निर्देशन तथा सीओ लक्सर एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर के निकट पर्यवेक्षण में थाना लक्सर पुलिस ने मजार पर हुई गोलक चोरी में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

मामले की जानकारी देते हुए एसआई धर्मेंद्र राठी ने बताया कि ग्राम महतोली स्थित मजार से रुपये से भरी गोलक अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गये थें। जिसका मुकदमा अज्ञात चोरों के विरुद्ध दर्जकर जांचपड़ताल सुरु कर दी थी। मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो युवक महतोली गाँव के गन्ने के खेत में चोरी के माल सहित खड़े हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये मौके से दो युवकों मौहम्मद आदिल पुत्र महबूब अली व अली पुत्र महमूद हसन निवासी गण ग्राम महतोली कोतवाली लक्सर, जिला हरिद्वार को माल सहित गिरफ्तार कर लिया। जब उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो उक्त युवकों ने महतोली स्थित मजार से दानपात्र चोरी करना कबूल किया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 6300 रुपए के सिक्के एवं 21,470 रुपये कुल 27,770 रुपये बरामद हुये हैं। उक्त रुपये बरामद गोलक से निकाले गये थे। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस टीम में एसआई धर्मेंद्र राठी, कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह, बलदेव सिंह तथा दिनेश सिंह शामिल थेे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here