सत्तार अली
लक्सर (महानाद) : लक्सर पुलिस ने सुल्तानपुर कुन्हारी में हुई दुकान में चोरी के मामले में फरार चल दो चोरों गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी में इस्तेमाल उपकरण व नगदी बरामद कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।
मामले का खुलासा करते हुए सुल्तानपुर कुन्हारी चौकी प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने बताया कि विगत 31 मार्च को इसरार पुत्र रशीद अहमद ने तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात चोरो ने रात को उसकी दुकान का ताला तोड़कर उसमे रखा सामान व नगदी चोरी कर ली है। चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश सुरु कर दी। शुक्रवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त चोरी के दो संदिग्ध चोरी का सामान बेचने की फिराक में है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 410 रुपये की नगदी, चोरी में इस्तेमाल हथौड़ा व आधार कार्ड बरामद हुआ। पूछताछ करने पर दोनो आरोपियों ने अपना नाम असद मलिक पुत्र गुलजार तथा आमिर पुत्र रियासत अली निवासी सुल्तानपुर कुन्हारी, कोतवाली लक्सर, हरिद्वार बताया। दोनो आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेशकर जेल भेज दिया गया।
पुलिस टीम में एसआई धर्मेंद्र राठी, कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह, शहजाद अली, अब्बल सिंह शामिल थे।