कामयाबी : चोरी की 11 मोटरसाईकिलों के साथ पांच गिरफ्तार

0
68

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने चोरी की 11 मोटरसाईकिलों सहित 5 चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

आपको बता दें कि कोविड कफ्र्यू के चलते विगत कुछ दिनों से चोरों के हौंसले बुलंद थे और वे लगातार दोपहिया वाहनों की चोरी को अंजाम दे रहे थे। काशीपुर में लगातार बढ़ रही दोपहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर एसपी प्रमोद कुमार तथा एएसपी/सीओ एपी कोंडे ने कोतवाल जीबी जोशी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया।

Advertisement

कोतवाल जीबी जोशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम खड़कपुर देवीपुरा, टंकी तिराहे के पास, दढ़ियाल रोड पर खाली प्लाॅट से पांच लोगों को गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही पर चोरी की गई 11 मोटरसाईकिलों को भी बरामद कर लिया है। पुलिस इन वाहन चोरों का अपराधिक इतिहास खंगालने में लगी हुई है।

कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि पिछले काफी दिनों से नगर क्षेत्र में कोविड-19 का फायदा उठाकर वाहन चोर सक्रिय होते दिखाई दे रहे थे। पुलिस की गिरफ्त में आये 5 में से तीन चोर गजेंद्र कुमार, विशाल कुमार और आकाश चैहान काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं जबकि दो अन्य नीरज कुमार और परविंदर कुमार स्योहारा जिला बिजनौर के रहने वाले हैं।

एसपी ने बताया कि अभियुक्त गजेन्द्र कुमार भीड़भाड़ वाले अस्पतालों के बाहर से मरीजों के तीमारदारों की खड़ी बाइकों पर हाथ साफ किया करता था। इन लोगों के द्वारा नव्या हॉस्पिटल, सूद अस्पताल, सहोता हॉस्पिटल थाना कुंडा क्षेत्र स्थित नवजीवन हॉस्पिटल तथा ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद के जनसेवा केंद्र और लाइफलाइन हॉस्पिटल के बाहर से भी मोटरसाईकिलें चुराईं थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here