चोरी की तीन बाइकों सहित दो चोर गिरफ्तार

0
304

खटीमा (महानाद) : पुलिस ने चोरी की 3 बाइकों सहित 2 चोरों को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी उधम सिंह नगर के आदेशानुसार वाहन चोरी के अनावरण हेतु खटीमा क्षेत्रान्तर्गत हो रही बाइकों की चोरी के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक खटीमा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिनके द्वारा खटीमा क्षेत्र के लगभग 40 सीसीटीवी कैमरों को देखा गया व संदिग्धों से कड़ी पूछताछ की गयी। जिसके पश्चात मुखबिरों को सीसीटीवी कैमरे के आधार पर प्रकाश में आये संदिग्धों के फोटोग्राफ व वीडियो के आधार पर कोतवाली खटीमा पुलिस टीम द्वारा रविवार को वाहन चैंकिंग के दौरान मझौला चैकी के सामने मुख्य सड़क पीलीभीत रोड पर पीलीभीत की ओर से एक बिना नं. की बाइक पर 2 व्यक्ति आते दिखाई दिये। जिन पर शक होने पर रोककर पूछताछ की गयी। तो दोनों ने अपना नाम मोहित सिंह पुत्र देवेन्द्र सिह निवासी मिश्रा कालोनी, मझौला, थाना न्यूरिया जनपद पीलीभीत तथा दीपक कुमार यादव पुत्र बेचे लाल यादव निवासी मझौला बिजलीघर के पास, थाना न्यूरिया, जनपद पीलीभीत बताया। जिस पर दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उनकी निशानदेही पर 3 मोटर साईकिलें और बरामद हुई।
चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएसआई लक्ष्मण सिंह, जगत सिह शाही, पंकज सिह महर, एचसीपी महावीर सिंह, कां. नासिर, शहनवाज अंसारी, दीपक कुमार, शंकर सिंह, हरेन्द्र थापा, तपेन्द्र जोशी तथा अवधेश शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here