चोरी की सबमर्सिबल मोटर के साथ एक चोर गिरफ्तार

0
76

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने चोरी की सबमर्सिबल मोटर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि विगत 25 जनवरी रात्रि में अज्ञात व्यक्ति ने गांधी आश्रम निवासी अशोक कुमार गोस्वामी पुत्र शिव मूर्ति गोस्वामी के निवास स्थान से सबमर्सिबल की मोटर चोरी कर फरार हो गया था, जिसकी तहरीर उनके द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई थी। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी थी।

इस बीच मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति शुगर मिल के पास मोटर लेकर जा रहा है। उपनिरीक्षक जावेद मालिक ने मुखबिर की सूचना पर कांस्टेबल सुभाष के साथ उपरोक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विशाल कश्यप पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी खड़कपुर देवीपुरा, काशीपुर बताया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी हुई मीटर को भी बरामद कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here