निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने को तैयार है काशीपुर : एसपी चन्द्रमोहन

0
275

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होते ही सभी राजनैतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं तो वहीं पुलिस प्रशासन भी शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। संवेदनशील क्षेत्र के रूप में काशीपुर तथा आसपास के बाजपुर, गदरपुर तथा जसपुर में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के लिए खुद एसपी ने कमान संभाल ली है।
एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह ने अपने अधीनस्थों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए तथा पुलिस टीमों के साथ खुद जगह-जगह सीमावर्ती क्षेत्रों और नेशनल हाईवे पर खुद ही चैकिंग की कमान संभाली।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए चंद्रमोहन ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बॉर्डर पर लगातार चैकिंग की जा रही है। उड़नदस्ते और एफएसटी और एसएसटी की उड़नदस्ता टीमें स्थानीय पुलिस के साथ सामंजस्य बनाकर चैकिंग कर रही हैं और कार्यवाही की जा रही है। साथ ही कोविड के दृष्टिगत मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करवाया जा रहा है तथा शराब और कैश को लेकर पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है।
पडोसी राज्य उत्तर प्रदेश की सीमा से जुड़े क्षेत्रों में चैकिंग के बारे में उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर पीएसी को भी तैनात किया गया है। दिन और रात्रि में आने वाले वाहनों का सारा डेटा लिया जा रहा है। स्थानीय पुलिस को अतिरिक्त आईआरबी और पीएसी की प्लाटून प्रदान की गयी हैं। एक-दो दिन में पैरामिलिट्री फोर्स भी मिलने वाली है। जल्दी ही संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैगमार्च किया जाएगा।
ऐसे में यह साफ है कि विधानसभा चुनाव के दौरान यदि कोई भी व्यक्ति अराजकता फैलाता है या चुनाव प्रभावित करने की कोशिश करेगा तो ऐसे लोगों से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here