क्लीन एंड ग्रीन ने किया कटोराताल पुलिस चौकी के कर्मियों को सम्मानित

0
85

काशीपुर (महानाद) : क्लीन एंड ग्रीन संस्था ने कटोराताल पुलिस चौकी में पौधरोपण कर चौकी प्रभारी ओमप्रकाश, कास्टेबल संजीव चौधरी, जगनमोहन नेगी, त्रिभुवन सिंह जंगपानी, मोहन गिरि को स्मृति चिन्ह देकर व पौधे व मास्क भेंटकर सम्मानित किया।

बता दें कि कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी ओमप्रकाश को जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए सेवा पदक देकर सम्मानित किया है। वहीं बुधवार को चंद्रावती तिवारी कन्या महविद्यालय में हुए अग्निकांड में चैकी प्रभारी ओमप्रकाश एवं कांस्टेबल संजीव चौधरी, पब्लिक के अभिमन्यु पंत, राजीव परनामी आदि ने तत्काल मौके पर पहुंचकर एक बड़ा हादसा होने से बचाया था।

इस अवसर पर क्लीन एंड ग्रीन के अध्यक्ष सर्वेश बंसल, मीडिया प्रमुख सुरेश शर्मा, डाॅ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, सचिव सत्यप्रकाश भटनागर, उपाध्यक्ष प्रवेश राठी, उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, उप सचिव विकल्प गुड़िया, प्रचार सचिव मनीष सपरा, कार्यक्रम संयोजक प्रमोद चौहान, जगमोहन बंटी, राजीव परनामी, प्रिंस अरोरा, हेमा गौतम आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here