क्लीन एंड ग्रीन की मुहिम को मिली गति, नहीं कटेगा एक भी पेड़

0
203

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर, उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष विक्की कुमार सौदा ने कहा कि पर्यावरण के लिए अच्छी खबर आई है कि सड़कों के निर्माण के लिए पेड़ों को नहीं काटा जायेगा।

सौदा ने बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विकास मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत अब किसी भी सड़क को बनाने के लिए पेड़ नहीं काटे जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के तहत अब पेड़ ट्रांसप्लांट का काम किया जाएगा। भाजपा के दृष्टि पत्र को जारी करने के दौरान गडकरी ने कहा कि ऑल वेदर रोड परियोजना उत्तराखंड की लाइफ लाइन साबित होगी। उन्होंने कहा कि इससे चार धाम यात्रा में सुगमता आने के साथ ही चीन सीमा तक सेना को अच्छी सड़क मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बात की खुशी है कि परियोजना के कई हिस्सों पर लगी रोक को सुप्रीम कोर्ट ने हटा दिया है। लेकिन हमारा वादा है कि परियोजना के तहत अब एक भी पेड़ नहीं काटा जाएगा।

क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर के राष्ट्रीय संरक्षक सुखदेव सिंह नामधारी एवं शैलेंद्र मिश्रा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खुशियां जाहिर की। उन्होंने कहा की प्रकृति के लिए यह बहुत सुंदर कार्य है। एक भी पेड़ काटे जाने से ऑक्सीजन का अभाव होता है। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने की जरूरत है। काटने की कोई आवश्यकता नहीं है। सरकार के इस निर्णय से क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर के सभी सदस्यों व पर्यावरण प्रेमियों में हर्ष का माहौल है।

मीटिंग मेंक्लीन एंड ग्रीन काशीपुर उत्तराखंड टीम से प्रदेश अध्यक्ष विक्की कुमार सौदा, प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष सपरा, प्रदेश कानूनी सलाहकार प्रिंस अरोड़ा, जिला संगठन मंत्री निर्मल ठाकुर, अमित खन्ना, राजकुमार यादव, कैलाश चंद प्रजापति, अजय चोटियाल, प्रशांत राजपूत, राहुल कश्यप, करण लूथरा, आशु श्रीवास्तव आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here