क्लीन एंड ग्रीन ने किया कवि सम्मेलन का आयोजन, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किया सम्मानित

0
707

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : क्लीन एंड ग्रीन फाऊंडेशन के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्टेशन रोड स्थित एक होटल में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में आसपास के क्षेत्रों से आये कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से महिलाओं के कृतित्व और व्यक्तित्व पर केंद्रित रचनाओं के साथ ही देशप्रेम से सराबोर कविताओं का पाठ कर वहाँ उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया।

कवि सम्मेलन में शेष कुमार सितारा, इकबाल अदीब, कैलाश यादव, मनोज आर्य, विवेक प्रजापति, शकुन सक्सेना, राही अंजाना, अनिल सारस्वत, अंशिका जैन, अनुश्री भारद्वाज, राजेश कुमार, कुमार विवेक मानस, शगुफ्ता रहमान सोना, निधि, रोजी आदि कवियों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के दौरान वहाँ विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाली हस्तियों में डॉक्टर सोनम गुप्ता शर्मा को चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

वहीं प्रसिद्ध कवि अनिल सारस्वत को 38 शहीद परिवारों का सम्मान करने एवं कई कवि सम्मेलनों में काशीपुर नगर एवं काशीपुर क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन का नाम रोशन करने के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा फाउंडेशन के सदस्यों ने डॉक्टर पूनम त्यागी, डायरेक्टर ऑफ स्पोर्ट्स डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी पंतनगर को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष रूप से सम्मानित किया। अंतर्राष्ट्रीय धावक स्वर्ण पदक विजेता एवं फाउंडेशन के संरक्षक विजेंद्र चौधरी ने सम्मानित हस्तियों का परिचय कराया।

कार्यक्रम के संचालक गौरव गुप्ता ने सभी अतिथियों, कवियों का स्वागत व अभिनंदन किया गया। उन्होंने कहा कि क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन का उद्देश्य नगरवासियों को स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं हरियाली के प्रति जागरूक करना है। फाउंडेशन के सभी सदस्य इस बारे में सदैव क्रियाशील रहते हैं, नगर को स्वच्छ हरा भरा रखें, नागरिकों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें। कूड़ा इधर उधर ना डालें अपने आसपास पौधों का रोपण करें, पौधों की देखभाल करें और स्वास्थ्य को अपनी प्राथमिकता में रखें। जहां स्वच्छता होगी वहीं स्वास्थ्य होगा।

फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौधरी ने अपनी अर्धांगिनी को समर्पित काव्य पाठ कर अपनी हृदय की भावनाओं को व्यक्त किया। इस अवसर पर विमल गुड़िया ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर भाईचारे का संदेश दिया। संस्था के अध्यक्ष सर्वेश बंसल ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं संस्था से जुड़ने की अपील कर नगर को स्वच्छ हरा भरा एवं नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में शशिकांत गुप्ता, अनमोल, विकल्प गुड़िया, फाउंडेशन की संरक्षक डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय, विजय चौधरी, विजेंद्र चौधरी, नीरज शर्मा, सोनिया गुप्ता, रिचा गुप्ता, संजय गुप्ता, संजय भाटिया, सुरेश शर्मा, इंदु मान, अरविंद शर्मा, राघवेंद्र नागर, शालिनी शर्मा, मानिक गुप्ता, मनोज डोबरियाल, आरसी त्रिपाठी, सिमरन गुप्ता, राधा यादव, गीता चौहान, देश वीरपाल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में रमा गर्ग एवं अर्चना लोहनी का सहयोग रहा।

कार्यक्रम के अंत में काशीपुर क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने वीरेंद्र गर्ग और रमा गर्ग एवं कान्हा होटल के प्रबंधकों का विशेष आभार व्यक्त किया। गौरव गुप्ता ने वीरेंद्र गर्ग के सहयोग का आभार जताते हुए कहा कि वीरेंद्र गर्ग फाउंडेशन के सभी कार्यक्रमों में तन मन धन से सहयोग प्रदान करते हैं, उनका मार्गदर्शन सहयोग हम सभी के लिए प्रेरणाप्रद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here