काशीपुर : हरेला पर्व पर क्लीन एंड ग्रीन ने किया पौधरोपण

0
416

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : क्लीन एंड ग्रीन संस्था द्वारा हरेला पर्व पर मुरादाबाद रोड स्थित सहोता हॉस्पिटल में संस्था के प्रदेश अध्यक्ष विक्की राजकुमार सौदा की अध्यक्षता में पौधों के गमले लगाकर पौधारोपण किया गया।

इस दौरान विक्की सौदा ने कहा कि हम सभी को प्रकृति को बचाने के लिये अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। जिससे आने वाली पीढ़ी को शुद्ध जलवायु मिल सके। पौधारोपण के दौरान सहोता हॉस्पिटल के डॉ. रवि सहोता व डॉ. गुरपाल सहोता ने कहा कि पौधारोपण करने से आने वाली प्राकृतिक आपदाओं से बचा जा सकता है। उन्होंने सभी से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर प्रकृति को हरा-भरा रखने की अपील की।

इस दौरान मनीष सपरा, ओम प्रकाश विश्नोई, मनोज शर्मा, प्रिंस अरोरा, डॉ. बीएस रावत, आनंद कुमार नंदू, पूजा अरोरा, रजनी ठाकुर सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।