जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के निर्देश पर चलाया सफाई अभियान

0
280

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के निर्देश पर मंगलवार को आयोजित होने वाले शिविर का आयोजन टीम नंबर 15 एवं 16 ने संयुक्त रूप से सिविल कोर्ट परिसर एवं तहसील परिसर जसपुर में किया। जिसका विषय/ स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा है। इस मौके पर साफ सफाई के साथ-साथ झाड़ू लगाकर एवं इकट्ठे कूड़े को बाहर फेंका गया तथा नाली से गंदगी को बाहर किया गया। इसी क्रम में टोल फ्री नंबर 15100 तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर से मिलने वाली योजनाओं के बारे में भी लोगों को बताया गया।

मौके पर पैनल अधिवक्ता राजवीर सिंह, संजीव शर्मा, राकेश कुमार, प्रदीप कुमार तथा पीएलबी टीम में वीर सिंह गौतम, मुनेश कुमारी, लता देवी, आदेश कुमार, सोनू कुमार, जितेंद्र कुमार, संगीता रानी आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here