काशीपुर पुलिस का स्पष्ट संदेश: तुम करोगे चोरी, हम भेजेंगे जेल

0
543

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नगर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए चोरों को स्पष्ट संदेश दिया है कि यदि तुम चोरी करोगे तो हम तुम्हें जेल भेजेंगे।

आज कोतवाली में एसपी अभय कुमार सिंह ने आज 3 घटनाओं का खुलासा किया।

पहले मामले का खुलासा करते हुए एसपी अभय सिंह ने बताया कि पुलिस ने वैल्यू प्लस शोरूम में हुई चोरी का महज 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुण् एक शातिर मोबाइल चोर को चोरी के मोबाइलों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

एसपी ने बताया कि दिनांक 13.06.2024 को वैल्यू प्लस रिटेल, रामनगर रोड, काशीपुर शोरूम में हुई चोरी के खुलासे के लिये एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज बिपुल जोशी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तथा पतारसी एंव सुरागरसी कर मुखविर मामूर किये गये तथा मुखबिर की सूचना पर नौगजा मजार के पास से विपिन उर्फ नन्हें (35 वर्ष) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के 16 फोन बरामद किये गये।

पूछताछ करने पर विपिन ने बताया कि वह नशे का आदी है तथा कबाड़ी का काम करता है। कबाड़ी के काम के दौरान वह शोरूम/दुकानों की रेकी करता है तथा मौका पाकर शोरूम/दुकान में चोरी कर लेता है।

पुलिस टीम में कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह, एसआई बिपुल जोशी, देवेन्द्र सिंह सामन्त, कां. प्रेम कनवाल, रमेश पाण्डेय, दीवान सिंह, कुलदीप सिंह, गजेन्द्र सिंह, एसपीओ माजिद तथा

एसओजी काशीपुर की टीम में एसआई प्रकाश चन्द्र, हे.कां. विनय यादव, कां. प्रवीण गोस्वामी, कैलाश तोमक्याल तथा दीपक कठैत शामिल थेे।

दूसरे मामले में पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने वाले 3 शातिर चोरों को तंमचे, चाकू व चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है।

कुंडेश्वरी क्षेत्र के द्वारिका विहार, रम्पुरा, कुंडेश्वरी, काशीपुर में चोरी की घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग के अनावरण हेतु एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी के आदेश पर एसपी अभय सिंह व सीओ अनुषा बडोला के निर्देशन व पर्यवेक्षण में कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह द्वारा एसआई राजेन्द्र प्रसाद व संतोष देवरानी के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरों व सुरागरसी व पतारसी की कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 14.06.2024 को शातिर अभियुक्तों 1. बलदेव सिंह (34 वर्ष) पुत्र भजन सिंह 2. संजय कुमार (28 वर्ष) पुत्र छत्रपाल तथा 3. सोनू सिंह (24 वर्ष) पुत्र खिलेन्द्र सिंह निवासीगण रम्पुरा, काशीपुर को अवैध तमंचे व चाकू के साथ तथा साथ गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर द्वारिका विहार में हुई चोरी का माल बरामद किया गया।

बरामद माल – एक गुलोबंद, एक नथ, एक मांग टीका, एक एलईडी टीवी, एक तंमचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस तथा 2 चाकू बरामद किये गये।

पुलिस टीम में कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह, एसआई राजेन्द्र प्रसाद, संतोष देवरानी, कंचन पड़लिया, कां. मुकेश कुमार, कुलदीप, जगदीश पपनै तथा जगदीश प्रसाद शामिल थे।

वहीं, तीसरे मामले में पुलिस ने 3 शातिर अभियुक्तों को चोरी की योजना बनाते हुए अवैध तंमचा व चाकू के साथ गिरफ्तार किया ळै।

आपको बता दें कि दिनांक 13.06.2024 को बांसफोड़ान पुलिस चज्ञैकी इंचार्ज एसआई सुनील सुतेड़ी मय चीता कर्मचारी गणों के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान अल्ली खां क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर कब्रिस्तान के पास चोरी की योजना बनाते 3 युवकों 1. शनि कुमार (20 वर्ष) पुत्र राम अवतार निवासी आवास विकास, काशीपुर 2. मौ. अजीम पुत्र मौ. सद्दीक (24 वर्ष) निवासी मछली बाजार, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद तथा 3. फैजान खान (24 वर्ष) पुत्र फैजुल रहमान निवासी बाबा भुल्लन शाह दरगाह के पास, कटोराताल, काशीपुर को एक तंमचा 315 बोर, एक तंमचा 21 बोर मय एक-एक जिन्दा कारतूसों व एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।

एसपी अभय सिंह ने बताया कि अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं व नशे के आदी हैं। नशे की लत को पूरा करने के लिये चोरी करते हैं तथा चोरी के पैसों से अपनी नशे की लत को पूरा करते हैं। ये पूर्व में भी जेल जा चुके हैं।

पुलिस टीम में कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह, एसआई सुनील सुतेड़ी, एएसआई अजीत सिंह, हे.कां. अनिल मनराल, कां. अनिल कुमार, कैलाश चन्द्र तथा तारा चन्द्र शामिल थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here