Uttarakhand News: उत्तराखंड में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बनने से मची सियासी हलचल के बीच एक बार फिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक दिल्ली पहुंच गए है। बताया जा रहा है कि सीएम धामी शुक्रवार देर शाम चार दिनी दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे है। सीएम का ये दौरा कई मुद्दों को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आइए बताते है क्या है सीएम का दिल्ली कार्यक्रम..
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीएम धामी नई दिल्ली में शनिवार को स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को गठित राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में भाग लेंगे। राष्ट्रपति भवन के कल्चर सेंटर में यह बैठक होगी। इसके बाद रविवार को सीएम सुबह 9.30 बजे नीति आयोग की शासी परिषद की सातवीं बैठक में सम्मिलित होंगे।
बताया जा रहा है कि नीति आयोग की बैठक में सीएम धामी उत्तराखंड समेत हिमालयी राज्यों के लिए पृथक नीति निर्धारण के विषय को प्रमुखता से उठाएंगे। वहीं इसके बाद मुख्यमंत्री सोमवार को वह केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक करेंगे। जिसमें वह उत्तराखंड के विकास के लिए कई परियोजनाओं पर बात करेंगे।