CM धामी ने एमपी में किया जनसभा में प्रतिभाग, बोले-प्रवासी उत्तराखडी देवभूमि के ब्रांड एम्बेसडर…

0
227

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज इंदौर, मध्य प्रदेश में प्रवासी उत्तराखण्डी समाज द्वारा आयोजित जनसभा में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड सांस्कृतिक संस्था द्वारा आयोजित इस एकत्रीकरण कार्यक्रम में आकर वे अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड सांस्कृतिक संस्था द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में अनेक कार्य किए जा रहे हैं, यह सराहनीय प्रयास है। चाहे बालिकाओं के विवाह के लिए किए जा रहे प्रयास हो या फिर वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान हो सभी क्षेत्रों में संस्था द्वारा कार्य किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भारत के अलग-अलग प्रांतों के लोग मिलते हैं तो एक भारत श्रेष्ठ भारत का अहसास होता है और जब उत्तराखण्ड के लोग मिलते हैं तो “श्रेष्ठ उत्तराखण्ड” का अहसास होता है। उन्होंने कहा कि हमारे सभी प्रवासी उत्तराखडी देवभूमि के ब्रांड एम्बेसडर हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में आज का नया भारत सम्पूर्ण विश्व को एक नई दिशा देने का काम कर रहा है, हाल ही में नई दिल्ली में संपन्न हुआ जी-20 सम्मेलन के भव्य आयोजन के हम सब साक्षी हैं।

उन्होंने कहा कि जहां हर गांव को हाईवे से जोड़ने की राज्य सरकार की योजना है, वहीं पहाड़ों में रेल पहुंचने का स्वप्न ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के माध्यम से शीघ्र ही साकार होने वाला है। प्रदेश में रोपवे निर्माण के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व प्रगति की है। इस अवसर पर यशवंत सिंह बिष्ट, देवेन्द्र सिंह रावत, देवी दत्त त्रिपाठी, सीमा डंगवाल, गीता नेगी, रघुवीर सिंह रावत व अन्य प्रवासी उत्तराखण्डी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here