रायफल चोरी करने रुद्रपुर पहुंच गया रामनगर का युवक, दो गिरफ्तार

0
672

रुद्रपुर (महानाद) : ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में लाइसेंसी रायफल चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि दिनांक 12.11.2023 को वार्ड नं. 3, ट्रांजिट कैम्प, रुद्रपुर निवासी किरन सरदार पुत्र नकुल सरदार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 11.11.2023 की रात्रि में अज्ञात चोर ने उसके घर से उसकी 315 बोर की लाईसेन्सी रायफल चोरी कर ली है। तहरीर के आधार पर धारा 380 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

Advertisement

उपरोक्त चोरी की लाईसेंसी रायफल को बरामद करने व अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टिसी ने प्रभारी निरीक्षक थाना ट्रांजिट कैम्प सुंदरम शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन करने पर तथा मुखबिर की सूचना पर रामबाग दिनेशपुर से मालधन चौड़, नंबर 8, थाना रामनगर, जिला नैनीताल निवासी मिथुन कुमार (33 वर्ष) पुत्र रामप्रसाद उम्र को गिरफ्तार किया गया।

मिथुन की निशान देही पर चोरी की गई रायफल रामबाग, दिनेशपुर निवासी दिलीप राय (24 वर्ष) पुत्र दीपक राय के कब्जे से उसके घर से बरामद की गई। रायफल बरामद होने पर अभियोग में धारा 457/411/34 आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here