सीएम धामी आज गुजरात शपथ समारोह में होंगे शामिल, ये है पूरा कार्यक्रम…

0
312

भारतीय जनता पार्टी (BJP) को गुजरात विधानसभा चुनाव में मिली रिकॉर्ड जीत के बाद नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां चल रही है। भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) लगातार दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। इस शपथ समारोह में शामिल होने के लिए आज सीएम धामी भी गुजरात रवाना होंगे। जहां से वह शाम को दिल्ली  पहुंचेगे।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सोमवार (12 दिंसबर) को दोपहर 2 बजे नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गांधीनगर के हेलीपैड ग्राउंड में होगा। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज 1 बज कर 15 मिनट पर गुजरात के लिए होंगे रवाना। नवनिर्वाचित गुजरात सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में करेंगे प्रतिभाग।। जहां से वह शाम 7 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली पहुचेंगे और उत्तराखण्ड सदन नई दिल्ली रात्रि विश्राम करेंगे ।

शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम धामी समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। अभी तक जिन विधायकों को फोन कर शपथ लेने को लेकर जानकारी दी गई है, उनमें कुल 17 नाम शामिल हैं। इसलिए यह तय माना जा रहा है कि आज होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में इन विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा।