चमोलीः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जारी है। यात्रा व्यवस्था और पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट का जायजा लेने सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने शुक्रवार को बद्रीनाथ (Badrinath Dham) पहुंचे। यहां उन्होंने धाम के दर्शन कर मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को काम में तेजी लाने और गुणवत्ता के साथ उसे पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने उन्हें कार्य की प्रगति की जानकारी दी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बद्रीनाथ धाम में पहले भगवान बद्री विशाल की विशेष पूजा अर्चना कर उत्तराखंड राज्य की सुख समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने तीर्थयात्रियों से भी मुलाकात की और यात्रा व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। वहीं, बद्रीनाथ धाम आए हुए तीर्थयात्रियों ने मुख्यमंत्री की अच्छी यात्रा व्यवस्था के लिए धन्यवाद दिया है।
वहीं उन्होंने बद्रीनाथ में एक मास्टर प्लान के तहत शुरू की गईं पुनर्विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों से काम में तेजी लाने को कहा। वहीं चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने धामी को बद्रीनाथ के मास्टर प्लान के क्रियान्वयन के पहले चरण में शुरू की गई परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी दी।
बताया जा रहा है कि सीएम धामी ने जिन परियोजाओं की समीक्षा की उनमें ,नदी के किनारे विकास, एक आगमन प्लाजा का निर्माण, मंदिर के पास झीलों का सौंदर्यीकरण और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा एक लूप सड़क एवं बाईपास मार्ग का निर्माण शामिल हैं।
वहीं सीएम ने कहा कि बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत शुरू की गई ढांचागत परियोजनाओं का उद्देश्य तीर्थयात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं में सुधार करना और तीर्थयात्रा को उनके लिए अधिक सुविधाजनक एवं सुगम बनाना है। इसके साथ उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में सुधार, कतार प्रबंधन, मंदिर एवं घाट का सौंदर्यीकरण, बद्रीश वन का विकास और पार्किंग सुविधाएं भी मास्टर प्लान का हिस्सा हैं।