सीएम धामी का तीन दिवसीय दिल्ली दौरा, संसद के उद्घाटन कार्यक्रम में होंगे शामिल…

0
427

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं। सीएम का ये दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है। इस दौरे के दौरान वह केंद्र की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे। साथ ही संसद के उद्घाटन कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।

बताया जा रहा है कि सीएम धामी शुक्रवार 26 मई को दिल्ली पहुंच जाएंगे। 27 मई को नई दिल्ली में नीति आयोग की बैठक है। मुख्यमंत्री धामी नीति आयोग की बैठक में भाग लेंगे। बैठक में उत्तराखंड के विकास कार्यों का लेखा-जोखा रखेंगे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 28 मई को संसद के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Advertisement

बता दें कि “नीति आयोग” यानी राष्‍ट्रीय भारत परिवर्तन संस्‍थान भारत सरकार का एक नया संस्‍थान है, जिसे योजना आयोग के स्‍थान पर बनाया गया है। नीति आयोग, केन्‍द्र और राज्‍य स्‍तरों पर सरकार को नीति के प्रमुख कारकों के सम्बन्ध में प्रासंगिक महत्‍वपूर्ण एवं तकनीकी परामर्श उपलब्‍ध कराता ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here