मुख्यमंत्री योगी के दौरे से जनता में खुशी, मिल सकती है कोई बड़ी सौगात

0
222

देवबंद को जिला व पर्यटन क्षेत्र बनाने की मांग जनता की पहली प्राथमिकता

गोविन्द शर्मा
देवबंद (महानाद) : 4 जनवरी को मुख्यमंत्री के आगमन से क्षेत्रवासियों को बड़ी उम्मीद जगी है कि वह इस ऐतिहासिक नगर को एटीएस सेन्टर के अतिरिक्त रोजगारपरक योजनाओं के साथ-साथ क्षेत्र के विकास के लिए भी कोई सौगात देंगे।

4 जनवरी 2022 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नगर में बनने वाले एटीएस सेन्टर का सुभारम्भ करने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के देवबंद आने को लेकर भाजपा नेता, कार्यकर्ता और जनता बड़ी उत्साहित है। जनता को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एटीएस सेन्टर निर्माण के साथ-साथ क्षेत्र के विकास के लिए नई योजनाओं की घोषणा भी करेंगे। 4 जनवरी से पहले भी दो-तीन बार मुख्यमंत्री योगी के आगमन की चर्चाएं रही है परन्तु अज्ञात कारणों के चलते हर बार कार्यक्रम स्थगित हो गया।

देवबंदवासियों को जहां मुख्यमंत्री योगी के आगमन से बेहद खुशी हो रही है वहीं, उम्मीद जगी है कि उनकी बहुत पुरानी देवबंद को जिला बनाये जाने की मांग भी सिरे चढ़ेगी। यह मांग बसपा की 2007 में आई सरकार मे सिरे चढ़ने वाली थी और प्रदेश की तात्कालिक मुख्यमंत्री मायावती ने सहारनपुर जिला प्रशासन से देवबंद को जिला बनाने के लिए तमाम औपचारिकताओं लगभग पूरा करा लिया था, मगर तभी चुनाव आ गये और बसपा के स्थान पर प्रदेश में सपा की अखिलेश यादव सरकार आ गई।

लखनऊ की सरकार बदलने के साथ ही देवबंद के जिला बनने की जो प्रक्रिया सरकार में चल रही थी उसपर विराम लग गया। सपा सरकार ने देवबंद के स्थान पर शामली को जनपद घोषित कर दिया। तभी से क्षेत्रवासी लगातार देवबंद को जिला बनाये जाने की मांग करते रहे हैं। इसके अलावा देवबंदवासियों की 80 के दशक से देवबंद स्थित पौराणिक पवित्र शक्तिपीठ श्री मां त्रिपुर बाला सुंदरी देवी मंदिर का जीर्णाेद्धार तथा क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र घोषित करके विकास की मांग भी उठाई जाती रही है।

इसके साथ ही इसी क्षेत्र में मौजूद सैकड़ों वर्ष पूर्व स्थापित संस्कृत महाविद्यालय की दयनीय दशा को सुधारने तथा इसको सम्पूर्ण विश्वविद्यालय का स्वरूप देने की भी मांग भी रही है। वर्ष 1970 के दशक में स्थापित राजकीय महाविद्यालय को सभी संकायों की स्थापना के साथ अपग्रेड किए जाने की मांग भी उठती रही है, मगर अफसोस की बात है कि पिछले तीन चार दशकों में आयी सरकारों ने तथा तात्कालिक जन प्रतिनिधियों ने देवबंद क्षेत्र की लगातार उपेक्षा की है ।

4 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से क्षेत्र की जनता को यह विश्वास है कि मुख्यमंत्री क्षेत्र की जनता की सबसे महत्वपूर्ण मांग, देवबंद को जिला बनाने तथा पर्यटक क्षेत्र घोषित करने को वरीयता देते हुए पूरा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here