आयुष्मान योजना के सफल संचालन के लिए मुख्यमंत्री ने किया संजीवनी हाॅस्पिटल के एमडी मुकेश चावला एवं राज गुम्बर को सम्मानित

0
113

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आयुष्मान योजना के सफल संचालन के लिए मुरादाबाद रोड स्थित संजीवनी मल्टीस्पेशिलिटी हाॅस्पिटल के एमडी मुकेश चावला एवं राज गुम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा सम्मानित किया गया।

आपको बता दें कि संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हाॅस्पिटल के द्वारा गरीब बेसहारा लोगों को सरकार की इस योजना के तहत बेहतर इलाज के लिए तत्पर रहते हुए बेहतर डाॅक्टरों के जरिए बेहतर इलाज संभव करवा रहा है। इसके लिए तथा मरीजों को इलाज की बेहतर सुविधाएं प्रदान करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें सम्मानित किया।

अटल आयुष्मान भारत के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से अटल आयुष्मान भारत और उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना में गुणवत्ता व बेहतर उपचार करने वाले कई सरकारी और निजी अस्पतालों समेत संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हाॅस्पिटल को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के एक वर्ष पूरा होने पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से देहरादून में सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अटल आयुष्मान योजना में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने और अच्छा उपचार करने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संजीवनी हाॅस्पिटल के प्रबंध निदेशक मुकेश चावला और निदेशक राजकुमार गुम्बर को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना से प्रेरित होकर प्रदेश में अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना लागू की गई है। इसमें राज्य के सभी परिवारों को शामिल किया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। योजना के तहत परिवार का 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क उपचार होता है।

संजीवनी हाॅस्पिटल के प्रबंध निदेशक मुकेश चावला ने हाॅस्पिटल की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए स्वास्थ्य प्राधिकरण और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका प्रयास क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय हाॅस्पिटल के वरिष्ठ फिजिशियन डाॅ. जतिन गर्ग समेत समस्त स्टाफ को दिया। इस मौके पर डॉ. जतिन गर्ग, मनीष चावला, डाॅ. राजे अमृत दिवाकर, डॉ. इशाक नबी, डॉ. शिल्पा, डॉ. सौरव शर्मा, डॉ. शालिनी शर्मा, किशन सक्सेना, आयुष गर्ग, सागर तनेजा, नफीस खान, रिजवान, रुचि शर्मा, रूबी, नाजिश, शिवानी शर्मा, निर्मला ने संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हाॅस्पिटल के एमडी मुकेश चावला एवम राज गुम्बर को शुभकामनाएं दी हंै।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here