जसपुर : श्री रामलीला मंचन का शुभारंभ करेंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी

0
270

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी जसपुर की मौहल्ला जटवारा स्थित श्री रामलीला मंचन का शुभारंभ करेंगे।

उक्त जानकारी देते हुए पंडित उमादत्त रंगमंच मौहल्ला जटवारा के श्री रामलीला कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ गर्ग ने बताया कि उन्होंने रुद्रपुर में आयोजित खेल समारोह में पधारे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उनको श्री रामलीला मंचन के शुभारंभ के लिए कोतवाली रोड स्थित धर्मशाला मन्दिर परिसर में आमंत्रित किया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री धामी ने रामलीला मंचन के शुभारंभ के लिए जसपुर आने का आश्वासन दिया है।

यहां बता दें कि श्री रामलीला मंचन का शुभारंभ 2 अक्टूबर बुधवार को होना निश्चित हुआ है। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जसपुर में रामलीला मंचन का शुभारंभ करेंगे।

इससे पूर्व श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को श्री राम दरबार की प्रतिमा भेंट की।

मौके पर पूर्व विधायक डॉ. सिंघल, पूर्व रामलीला कमेटी अध्यक्ष गजराज सिंह चौहान, महामंत्री मान सिंह, विपलेश गुप्ता, कैलाश मित्तल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here