गोविन्द शर्मा
देवबंद (महानाद) : चुनाव सिर पर आ चुके हैं और जनता के द्वारा अनेक मांगे उठाई जा रही हैं। इन मांगों में सबसे महत्वपूर्ण मांग बालिकाओं के लिए उच्च शिक्षा के लिए राजकीय महाविद्यालय की मांग है।
आगामी 4 जनवरी को नगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की सम्भावनाएं जताई जा रही हैं। मुख्यमंत्री नगर में बनने वाले एटीएस कमाण्डो सेन्टर की आधारशिला रखने आ रहे हैं। नगर के युवाओं में योगी के आने को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है और उनको उम्मीद है कि योगी शिक्षा के क्षेत्र में कोई बड़ा धमाका करेंगे।
गांधी पॉलिटेक्निक कॉलेज, मुजफ्फरनगर से डिप्लोमा करने वाली अंशिता धीमान का कहना है कि अपने नगर में लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए कोई साधन नहीं है। कहने के लिए राजकीय महाविद्यालय है मगर वहां चालीस वर्ष बाद भी विज्ञान वर्ग की शिक्षा का अभाव है। प्राईवेट कालेजों में गुणवत्ता परक शिक्षा के अभाव के साथ भारी फीस वसूली जाती है। वर्तमान में तो स्थिति यह है कि कालेज में प्रवेश के लिए उन छात्र छात्राओं को वरीयता दी जाती है, जिनकी छात्रवृत्ति आनी होती है। अंशिता का कहना है कि नगर में लड़कियों के लिए एक महाविद्यालय तथा एक डिप्लोमा कॉलेज की स्थापना अति आवश्यक है।
अमीषा त्यागी कहती है कि जब छात्राओं को अपने घर से बाहर शिक्षा लेने जाना पड़ता है। तब उनके सामने अनेक प्रकार की समस्याएं रहती हैं। अपने नगर से दूसरे नगर में प्रतिदिन आना-जाना लड़कियों के लिए अपने आप में बड़ी समस्या होती है। उन्होंने कहा कि वैसे तो लड़कियां जागरूक है तथा अपनी समस्याओं से निपटना जानती है। लेकिन फिर भी माता-पिता के सामने यह बड़ी चिन्ता का विषय होता है।
अमीषा कहती है कि देवबंद नगर लगभग डेढ़ लाख जनसंख्या वाला नगर है तथा इतनी ही जनसंख्या नगर के आसपास के ग्रामों से है। उन्होंने कहा कि अब सहारनपुर में विश्वविद्यालय की स्थापना हो चुकी है, इसलिए देवबंद में बालिकाओं की उच्चशिक्षा पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। इन दोनों की मांग है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देवबंद में बालिकाओं के लिए सरकारी बालिका महाविद्यालय व डिप्लोमा कोर्स कालेज की घोषणा करें।