सीएमओ के अर्दली पर ससुर ने किया चाकू से हमला

14
386

शिशिर भटनागर
मुरादाबाद (महानाद) : एक ससुर ने अपने दामाद पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया।

टाउन हाल निवासी पवन कुमार सीएमओ कार्यालय में अर्दली के पद पर कार्यरत है और टाउन हाल स्थित सरकारी आवास में रहता है। पवन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका अपनी पत्नी शशिबाला के साथ विवाद चल रहा है। दो माह से वह अपने पिता के साथ मायके में रह रही है। सोमवार सुबह लगभग 8.30 उसकी पत्नी अपने पिता के साथ अचानकर उसके घर पर आई और वेतन को लेकर उसके साथ झगड़ा करने लगी। इसी बीच उसके ससुर जगदीश ने उस पर चाकू से उसके माथे व हाथ पर कई वार किए, जिससे वह घायल हो गया। उसके द्वारा शोर मचाने पर पड़ोस में रहने वाले स्वास्थ्यकर्मी मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया।

कोतवाली थाना प्रभारी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित पवन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here