विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : सरकारी अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजीव कुमार ने एक पत्रकार पर अवैध वसूली करने और गलत खबर छापकर बदनाम करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
एलडी भट्ट उप जिला किचकित्सालय के सीएमएस डॉ. राजीव कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक पत्रकार जोकि एक दैनिक अखबार में कार्यरत है द्वारा लगभग एक माह पूर्व में इस चिकित्सालय के नेत्र विभाग में कार्यरत स्टाफ को डरा धमका कर पैसों की वसूली की। जब नेत्र विभाग के स्टाफ से ज्यादा पैसों की मांग की गई तब नेत्र विभाग के स्टाफ द्वारा पैसे देने बन्द कर दिये, तो नेत्र विभाग के स्टाफ के खिलाफ अखबार में गलत खबर प्रकाशित कर दी गई और उनको धमकी दी गई कि मैं यहां से तुम्हारा ट्रांसफर करा दूंगा।
डॉ. राजीव कुमार ने आरोप लगाया कि पत्रकार द्वारा उनसे रुपयों की मांग की गई, जब उनके द्वारा रूपये देने से मना कर दिया गया तो उक्त पत्रकार के द्वारा उन्हें धमकी दी गई कि मैं तुम्हारे खिलाफ गलत खबर निकालकर तुम्हें बदनाम कर दूंगा तथा उनसे पैसों की मांग की गई।
डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि दिनांक 26.04.2025 को उक्त पत्रकार द्वारा एक खबर उनके विरुद्ध प्रकाशित की गई। उक्त खबर पर उनके द्वारा जब कायस्थ महासभा के अध्यक्ष से दूरभाष वार्ता की गई तब कायस्थ महासभा के अध्यक्ष ने कहा कि उक्त प्रकरण उनके संज्ञान में नहीं है। दूरभाष वार्ता पर उनके द्वारा उक्त पत्रकार पर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। उन्होंने पत्रकार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
डाू. राजीव कुमार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पत्रकार के खिलाफ बीएनएस की धारा 308(2), 308(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कटोराताज चौकी इंचार्ज बिपुल जोशी के हवाले की है।