काशीपुर : कोचिंग के लिए निकले छात्र पर युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर किया घायल

0
207

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : तीन युवकों ने एक छात्र पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया।

बता दें कि कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामनगर का रहने वाला गौरव कुमार पुत्र लाखन सिंह नरेश कोचिंग सेंटर, ठाकुरद्वारा में पढ़ने के लिए घर से निकला था कि रास्ते में कृष्णा महाविद्यालय के पास घात लगाए बैठे कुलदीप पुत्र भूप सिंह, कुलदीप पुत्र कर्ण सिंह तथा बादल पुत्र चरण सिंह ने अचानक से उस पर जानलेवा हमला कर दिया और नुकीले हथियार व हॉकी से पीट-पीटकर घायल कर दिया। तीनों लड़कों ने मिलकर गौरव के सिर पर किसी नुकीली चीज से वार किया जिससे उसका सिर फट गया तथा शरीर पर गंभीर चोटें आईं। जिसके बाद वे उसे मरा समझकर नाले में फेककर भाग गये। जब मामले की जानकारी गौरव के परिजनों को हुई तो वे फौरन उसे गाड़ी में डालकर राजकीय चिकित्सालय काशीपुर लेकर पहुंचे जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

मामले की लिखित तहरीर कुंडा थाने में दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here