झटका : उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का सीएम चेहरा रहे कर्नल अजय कोठियाल ने दिया इस्तीफा, देखें क्या बोले दीपक बाली

0
1445

विकास अग्रवाल
देहरादून/काशीपुर (महानाद) : आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा रहे रिटायर कर्नल अजय कोठियाल ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

अपने इस्तीफे में कर्नल कोठियाल ने लिखा है कि त्यागपत्र पूर्व सैनिकों, पूर्व अर्धसैनिकों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बुद्धिजीवियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए दिया है। कोठियाल के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय ने भी इस्तीफा दे दिया है।

वहीं, कर्नल अजय कोठियाल के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने कहा कि कर्नल कोठियाल ने उत्तराखंड नव निर्माण की लड़ाई में उनके योगदान के लिए धन्यवाद।