चेयरमैन गित्ते की दादी केे निधन पर जताया शोक

0
427

रवि सरना
बाजपुर (महानाद): नगर पालिका परिषद बाजपुर के अध्यक्ष गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ की दादी सरदारनी तेज कौर के निधन पर पालिका सभासदों व कर्मचारियों ने पालिका सभागार में शोकसभा कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

इस मौके पर अधिशासी अधिकारी मनोज दास, सभासद जगतजीत सिंह, राजदीप तिवारी, महेश कुमार ‘आशू’, रामअवतार यादव, सुनील कुमार, सुशील वर्मा, सीताराम तिवारी, रामगोपाल यादव, दीपक सागर आदि मौजूद थे।