spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

कुंभ कोरोना टेस्टिंग घोटाला : दोषियों की हो तुरंत गिरफ्तारी – कांग्रेस

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आहवान पर महानगर कांग्रेस कमेटी ने महाकुंभ में कोरोना टेस्टिंग के नाम पर हुए महाघोटाले की उच्चस्तरीय जांच कि मांग को लेकर राज्य सरकार का पुतला फूूंका।
इस दौरान महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने कहा कि हरिद्वार कुंभ के दौरान कोरोना टेस्टिंग में गड़बड़ी के मामले में प्रदेश सरकार ने जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ किया है। जो गड़बड़ी हुई है उसका संपूर्ण ब्यौरा एकत्र कर इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जानी चाहिए तथा जांच में दोषी पाये जाने वालों की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए। ताकि भविष्य में कोई भी ऐसा करने की हिमाकत न कर सके।
वक्ताओं ने कहा कि इस गंभीर मुद्दे पर भाजपा कि पूर्व त्रिवेन्द्र सरकार व तीरथ सरकार पल्ला नहीं झाड़ सकते। उन्होंने कहा कि कोरोना जाँच में फर्जीवाड़ा पकड़ में आने के बाद एक कंपनी व दो लैब पर केस दर्ज कराया गया है, लेकिन ये काफी नहीं है। इस मामले में हत्या का अभियोग दर्ज होना चाहिये। क्योंकि कोरोना जाँच की फर्जी इंट्री कर मानव जीवन को खतरे में डाला गया है। बेहतर होगा कि सरकार इस मामले की उच्चस्तरीय जाँच कराये। कांग्रेसियों ने कहा कि मुद्दा यह नहीं कि कंपनी का चयन किसके कार्यकाल में हुआ, बल्कि मुद्दा ये है कि जन स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को दण्ड दिये जाने के लिए मजबूत पैरवी की जाए। दुस्साहसिक कृत्य को अंजाम देने वाले यदि कोई प्रपंच रचकर बच गए तो यह कलंक उत्तराखंड के माथे से कभी नहीं हट पाएगा। लिहाजा कांग्रेस इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराये जाने की पुरजोर माँग करती है।
पुतला फूंकने वालों में मनोज जोशी एडवोकेट, अरुण चौहान, इन्दुमान, आशीष अरोरा बॉबी, राकेश नरूला, प्रभात साहनी, विमल गुड़िया, महेंद्र बेदी, जफर मुन्ना, सरित चतुर्वेदी, अब्दुल सलीम एडवोकेट, विकल्प गुड़िया, महेंद्र लोहिया, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट,अफसर अली, चेतन अरोरा, इंदर सिंह एडवोकेट, इकबाल अदीब, अर्पित मेहरोत्रा, अब्दुल कादिर, सचिन नाडिग एडवोकेट, विवेक कौशिक, नितिन कौशिक, राजेश शर्मा एडवोकेट, इल्यास माहिगीर सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles