कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दी पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी को श्रद्धांजलि

0
435

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी की जयंती एवं पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनको याद कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किये।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी की जयंती एवं पुण्यतिथि के अवसर पर समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता द्रोणासागर रोड स्थित कांग्रेस नवचेतना भवन में एकत्रित हुए जहां उन्होंने स्वर्गीय नारायण तिवारी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि नारायण दत्त तिवारी की विकास की विराट सोच थी और वे एक दूरदर्शी व्यक्तित्व के नेता थे। उन्होंने कहा की तराई को आबाद करने का काम नारायण दत्त तिवारी ने खुद अपने हाथों से किया था। उनके कार्यकाल को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें तराई से विशेष प्रेम था और खासतौर से काशीपुर क्षेत्र को वह अपना मानते थे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जो भी विकास कार्य हुए वह सभी नारायण दत्त तिवारी के शासनकाल में ही हुए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने तिवारी के बताए हुए विकास के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here